दो सितंबर को आएंगे चमोली, आपदा प्रभावित क्षेत्रों हवाई दौरा भी करेंगे, अधिकारी अलर्ट–
गोपेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो सितंबर को चमोली जनपद भ्रमण पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंहबसेड़ा ने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी किया है। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री दो सितंबर को पूर्वाहन 11 बजकर 40 मिनट पर ग्वालदमहेलीपेड पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित थराली, ग्वालदम और नारायण बगड़ क्षेत्र में हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर हेलीकॉप्टर से ग्वालदमहेलीपेड से मेलाडुंगरीहेलीपेडगरुड़बागेश्वर पहुंचेंगे।
इधर, जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी जनपद भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। वे शुक्रवार को देर शाम रात्रि प्रवास के लिए ग्वालदम पहुंच गए हैं। वे कर्णप्रयाग में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी करेंगे।