बदरीनाथ हाईवे पर चेकिंग के दौरान दो स्थानीय युवकों ने मिली अवैध अंग्रेजी शराब की खैप, कार भी हुई सीज–
जोशीमठ। थाना जोशीमठ पुलिस ने दो युवकों को 14 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक नंदानगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार बृृहस्पतिवार को हेलंग बाजार के पास चेकिंग के दौरान सुबह करीब पांच बजे बिना नंबर प्लेट की एक कार को रोका गया। जांच करने पर उसमें 14 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई।
कार में बैठे दोनों युवकों राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम जोखना नंदानगर चमोली व पुष्कर सिंह निवासी ग्राम आला नंदानगर चमोली को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। जिस कार से शराब परिवहन की जा रही थी, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं है।
पुलिस ने आबकारी अधिनियम में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल सतीश रावत, कांस्टेबल हरीश कांडपाल, कांस्टेबल अरुण गैरोला और कांस्टेबल विनोद शाह शामिल थे। बता दें कि चमोली जनपद में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। पुलिस की चौकसी के बावजूद भी जनपद में शराब की तस्करी जोरों पर है।