आस्था: बदरीनाथ और केदारनाथ में इस बार लगा वीआईपी, वीवीआईपी का तांता–

by | Nov 6, 2023 | राजनीति, रूद्रप्रयाग | 0 comments

नेता से लेकर अ​भिनेता, उद्योगपति से लेकर क्रिकेटर तक पहुंचे बदरीनाथ और केदारनाथ, प्राकृतिक सौंदर्य से हुए अ​भिभूत, आठ को बदरीनाथ धाम पहुंच रहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू–

बदरीनाथ: इस बार केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में नेता से लेकर अ​भिनेता, उद्योगपति, क्रिकेटर के पहुंचने का तांता लगा हुआ है। दोनों धामों की आवो हवा सभी दिग्गज लोगों को बेहद भा रही है। रविवार को देर शाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अ​खिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बदरीनाथ धाम पहुंची। वे बदरीनाथ धाम की शयन आरती में भी शामिल हुई और सोमवार को अ​भिषेक पूजा में भी प्रतिभाग किया। बदरीनाथ धाम में डिंपल यादव ने प्राकृतिक सौंदर्य का भी दीदार किया।

इस वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ में कपाट खुलने के बाद से वीआईपी व वीवीआईपी के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अभी तक भी चल रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, फिल्म अ​भिनेता रजनीकांत, अ​भिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज, एयरफोर्स के चीफ वीआर चौधरी,

क्रिकेटर ऋषभ पंत, सुरेश रैना, केदार जादव, बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री, कवि कुमार विश्वास के नाम शामिल हैं। केदारनाथ में राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने रात्रि को तीर्थयात्रियों को चाय भी पिलाई। इसके अलावा भी कई ह​स्तियां दोनों धामों में पहुंचे हैं। अब आठ नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बदरीनाथ धाम का दौरा प्रस्तावित है।

error: Content is protected !!