चमोली: बंड विकास मेले में लोक गीतों के साथ ही खेलों का मजा भी ले रहे लोग–

by | Dec 25, 2023 | खेल, चमोली | 0 comments

राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में हुए चार रोमांचक मैच, उत्तराखंड पुलिस, हल्द्वानी, स्पोर्ट्स कॉलेज और रुड़की की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची–

पीपलकोटी (चमोली)। बंड मेले में स्वर्गीय विनोद पंत व अनसूया प्रसाद पंत की स्मृति में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में सोमवार को चार मैच खेले गए, जिसमें उत्तराखंड पुलिस, हल्द्वानी, स्पोर्ट्स कॉलेज और रुड़की की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। मंगलवार को सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। खेल विभाग की ओर से सेमलडा ला मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले मुकाबले में उत्तराखंड पुलिस ने वॉलीबाल संघ चमोली को 25-16 व 25-23 से हराया। दूसरे में वॉलीबाल संघ हल्द्वानी ने बंड विकास क्लब पीपलकोटी को 25-10 व 25-13 से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने बागेश्वर को 25-20 व शिकस्त दी। अगले मैच में वॉलीबाल क्लब झबीरनरुड़की ने गौचर की टीम को 25-18 व 25-23 से जबकि अंतिम मुकाबले में हल्द्वानी ने रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर की टीम को 25-18 व 25-19 से हराया।

मंगलवार को पहला सेमीफाइनल उत्तराखंड पुलिस और हल्द्वानी जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून व झबीरनरुड़की के बीच खेला जाएगा। उसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान विधायक राजेंद्र भंडारी, प्रभारी खेल अ​धिकारी जयवीर सिंह रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी, एनएस नेगी, कमल किशोर, गोपाल बिष्ट, नवीन कुंवर, रमेश पंखोली, उपेंद्र पंत, भगवती प्रसाद सती, अजय भंडारी, कमल किशोर चौहान, ताजबर नेगी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!