चमोली: नए स्वरूप में नजर आएगा गोपेश्वर मंदिर मार्ग, होगा सौंदर्यीकरण–

by | Jan 9, 2024 | चमोली, प्रशासन, रचनात्मक | 0 comments

प्रशासनिक स्तर पर कवायद हुई शुरू, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं ने किया मार्ग का निरीक्षण, साढ़े नौ करोड़ का प्रस्ताव बना–

गोपेश्वर: गोपेश्वर नगर अब नए स्वरुप में नजर आएगा। नगर का सबसे व्यस्त मंदिर मार्ग की कायाकल्प होने जा रही है। प्रशासन की ओर से मंदिर मार्ग के सौंदर्यीकरण को लेकर योजना तैयार कर ली गई है। जिसके तहत मंगलवार को निर्माणदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने अन्य संस्थाओं के साथ बाजार का संयुक्त निरीक्षण किया।

प्रशासन की ओर से स्मार्ट सिटी परियोजना की तर्ज पर गोपेश्वर का गोपीनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मंगलवार को ग्रामीण निर्माण विभाग, लोनिवि, ऊर्जा निगम, जल संस्थान, नगर पालिका व व्यापार संघ ने मुख्य बाजार का संयुक्त निरीक्षण किया। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अलादिया ने बताया कि मिसिंग लिंक फंड से बाजार का सौंदर्यीकरण किया जाना है। बस स्टेशन से गोपीनाथ मंदिर तक करीब 450 मीटर के दायरे में बनी 171 दुकानों के बाहरी हिस्से को पहाड़ी शैली में एकरूपता दी जाएगी।

मंदिर मार्ग का निरीक्षण करते अ​धिकारीगण-

दुकानों के शटरों पर गोपीनाथ मंदिर से जुड़ी या लोक संस्कृति संबंधी पेंटिंग बनाकर सजाया जाएगा। इस मार्ग से गुजरने वाली विद्युत, पेयजल, डिश केबल, नेटवर्क फाइबर सहित सभी लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा। नालियों को भी अंडर ग्राउंड किया जाएगा। बताया कि निर्माण को लेकर सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। शासन को योजना के निर्माण के लिए साढ़े नौ करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेज दिया है। सबकुछ योजना के अनुसार चला तो गोपीनाथ मंदिर मार्ग का एक साल में सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

गोपेश्वर का सबसे भीड़भाड़ वाला मंदिर मार्ग-

निरीक्षण के दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, रोहितास पुरोहित, नीरज सिंह, ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एलपी भट्ट, नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता रमेश चंद्र उनियाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!