समरेखण को लेकर अब देहरादून में उच्च अधिकारियों के साथ होगी कोर कमेटी की बैठक, ग्रामीणों ने आंदोलन रखा जारी–
जोशीमठ:सैंजी लग्गा मैकोट-बेमरु-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराने और सड़क का एलाइनमेंट वर्ष 2019 के तहत करने की मांग को लेकर डुमक गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को 17वें दिन भी क्रमिक धरना जारी रखा। आंदोलनस्थल पर जोशीमठ के तहसीलदार रवि शाह के साथ पहुंचे पीएमजीएसवाई के अधिशासीअभियंता परशुराम चमोला को ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक घेराव किया। ग्रामीणों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई।

जिसके बाद ईई ने संघर्ष समिति की कोर कमेटी के साथ उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। कहा कि बैठक में वर्ष 2019 के एलाइनमेंट पर सहमति बनती है तो उसी के आधार पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस संबंध में ईई से लिखित आश्वासन मांगा, लेकिन ईई ने लिखित आश्वासन नहीं दिया, जिस पर ग्रामीणों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।
खबर विस्तार से इस तरह है कि शुक्रवार को जोशीमठ से तहसीलदार रवि शाह और पीएमजीएसवाई के ईई पीआ र चमोला ग्रामीणों के बीच पहुंचे। ग्रामीणाें ने इस दौरान पीएमजीएसवाई के खिलाफ नारेबाजी कर ईई का घेराव कर दिया। कहा कि उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीएमजीएसवाई के ईई पीआर चमोला ने कहा कि सर्वेक्षण के बाद ही सड़क का एलाइनमेंट तैयार किया गया है।
यदि ग्रामीणों को इस पर आपत्ति है तो ग्रामीणों की संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की देहरादून में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में एलाइनमेंट बदलने पर सहमति बन जाती है तो उसी आधार पर सड़क निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह सनवाल, राजेंद्र सिंह भंडारी के साथ ही कई महिलाएं मौजूद रहीं।