चमोली जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे मतदान जागरुकता कार्यक्रम–

by | Mar 18, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

50 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदेय स्थल के 88 प्रवासियों से स्वीप की टीम ने की फोन से वार्ता, बस स्टेंड से लेकर सरकरी विभागों में मतदाताओं को दिलाई शपथ, चौपाल और नुक्कड़ नाटक भी हुए–

गोपेश्वर: स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न जगह पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। चौपाल और नुक्कड़ नाटक से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

गोपेश्वर में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, कृषि, पशुपालन, सीडीओ, होमगार्ड, जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल, बस स्टैंड माणा घिंघराण सहित अन्य जगह पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। वहीं बिरही, पीपलकोटी, हेलंग, जोशीमठ, ढाक, तपोवन, रैणी, ताला आदि जगह पर सक्षम एप की जानकारी दी गई। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद, पृथ्वी रावत, दीवान सिंह, नेी, अनूप खंडूड़ी, संजीव बुटोला आदि मौजूद रहे। जनपद में अभी तक सुदूरवर्ती गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक स्वीप के तहत लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

स्वीप टीम के कामों का ब्यौरा—

स्वीप टीम गोपेश्वर चमोली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में विभिन्न विभागों के कार्मिकों के मतदाता जागरूकता में आज किये गए कार्यक्रम के अंतर्गत विभागवार मतदाता शपथ निम्न प्रकार दिलवाई गयी-

1-केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग कार्यालय – 42

2-कृषि विभाग,विकास भवन,पशुपालन विभाग,मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय-46

3-होमगार्ड कार्यालय- 16

4-पहाड़ी फ़ूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड सगर-21

5-जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल-34

6-बस स्टैंड माणा घिंघराण-19

दिनांक 18 मार्च 2024 को लाभान्वित एवं जागरूक किये गए मतदाता- 162 (एक सौ बासठ)

स्वीप टीम सदस्य

राजेन्द्र प्रसाद सती, पृथ्वी रावत,दीवान सिंह नेगी, अनूप खण्डूड़ी

error: Content is protected !!