प्रति यूनिट में मिलेगी छूट, यूपीसीएल की ओर से दी गई बिजली बिल में राहत, पढ़ें किस श्रेणी में कितनी मिली छूट–
देहरादून: बिजली के भारी-भरकम बिलों के बोझ से त्रस्त ग्राहकों को यूपीसीएल की ओर से अच्छी खबर आई है। अगले महीने से बिजली का बिल सस्ता हो जाएगा। यूपीसीएल ने अगस्त माह से फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट दरें घोषित कर दी हैं। इससे बिजली बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पेसे प्रति यूनिट तक की कमी हो गई है। सितंबर माह से बिजली के बिलों में छूट मिल जाएगी। यूपीसीएल हर महीने आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदता है।
बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल में नजर आता है। अगर निर्धारित से अधिक दरों पर बिजली खरीदी तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है7 सस्ती खरीद होने पर प्रति यूनिट उतनी ही कमी कर दी जाती है। यूपीसीएल के अनुसार सितंबर माह से घरेलू श्रेणी के बिल में प्रति यूनिट 15 से 41 पैसे तक की छूट मिलेगी।
इसके अलावा अघरेलू में 60 पैसे, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 56 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल 18 पैसे, कृषिगतिविधियां 26 पैसे, एलटी इंडस्ट्री 56 पैसे, मिक्स लोड 52 पैसे, रेलवे ट्रैक्शन 52 पैसे और ईवी चार्जिंग स्टेशन में 50 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी।