फर्जीवाड़ा: बीएड की फर्जी डिग्री पकड़ में आयी, तीन ​शि​क्षिकाएं पहुंच गई पुरसाड़ी जेल–

by | Oct 25, 2024 | ठगी, रूद्रप्रयाग | 0 comments

फर्जी डिग्री हासिल कर ​शि​क्षिकाएं पहुंची स्कूल, कई सालों की नौकरी, हाराम की कमाई और अब पीसो जेल की चक्की–

रुद्रप्रयाग:​शिक्षा विभाग के एसआईटी और विभागीय जांच के अनुसार रुद्रप्रयाग जनपद में तीन ​शि​क्षिकाओं की बीएड की ​डिग्री फर्जी मिली है। उनकी डिग्री का सत्यापन कराया गया, जिसके बाद पूरी तरह से मामला फर्जी पाए जाने पर ​शिक्षा विभाग ने मामला पुलिस में पंजीकृत किया, तत्काल कार्रवाई अमल में लाई गई और जखोली विकास खंड के विद्यालयों में मजे से फर्जीवाड़े में डिग्री के आधार पर नौकरी कर रही मास्टरनी महोदया, क्रमश:

माया बिष्ट, सरोज मेवाड़ और संगीता राणा के ​खिलाफ ​रिपोर्ट दर्ज की गई और उन्हें पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर ​शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल की। लेकिन फर्जी डिग्री पाकर उन्हें आज अपनी जिंदगी के साथ ​खिलवाड़ करने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!