चमोली: रात को नदी में गिरा वाहन, एक की मौत, एक लापता–

by | Nov 5, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ा, लापता सवार की ढूंढखोज जारी, शाम तक भी नहीं मिला सुराग–

जाेशीमठ, 05 नवंबर 2024: बदरीनाथ हाईवे पर ​स्थितहेलंग में टीएचडीसी कंपनी के परियोजना साइड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे। दो लोग वाहन से छिटक गए, जबकि एक अभी भी लापता है। एक घायल सवार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना का कैंपर वाहन परियोजना साइड पर जा रहा था। रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर वाहन अनियंत्रित होकर नीचे गिरकर सीधे अलकनंदा नदी में समा गया। दुर्घटना की सूचना पर जोशीमठ से पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र से दो लोगों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया।

उपचार के दौरान अनुराग, उम्र 23 वर्ष, पुत्र चंडी लाल निवासी गुलाबकोटी, चमोली ने दम तोड़ दिया। जबकि वाहन चालक सावन, उम्र 28 वर्ष, पुत्र सुरेंद्र, निवासी पाखी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वाहन में सवार तीसरा व्यक्ति चंद्र सिंह निवासी देवग्रामउर्गम लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। मंगलवार शाम तक भी लापता व्य​क्ति का कोई सुराग नहीं मिला है।

error: Content is protected !!