चमोली: जिन काश्तकारों की सड़क निर्माण में गई नाप भूमि, उन्हें मिलेगा मुआवजा–

by | Jan 20, 2025 | चमोली | 0 comments

पढ़ें सड़कों की सूची, पीएमजीएसवाई विभाग को शासन से मिली 5 करोड़ 64 लाख की धनरा​शि, एक-एक काश्तकार को बंटेगा मुआवजा–

चमोली, 20 जनवरी 2025: पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से सड़क निर्माण निर्माण के लिए ली गई काश्तकारों की भूमि का जल्द प्रतिकर मिलने की उम्मीद जगी है। पीएमजीएसवाई को शासन से 30 सड़कों के मुआवजे के लिए 5 करोड़ 64 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। जनपद में जिन सड़कों के प्रतिकर दिए जाने हैं उनके नाम इस प्रकार से हैं।

उडामांडा-रौता सड़क, सरमोला-रानों, सेमी-पनाई-उत्तरों, खन्ना-कुजासूं-पैणी, कनकचौंरी-पोगठा, पलसारी-बमियाला, बछेर-टोडा खंसाल, अपर चमोली-खैनुरी, लासी-सरतोली, सैंजी मैकोट-कुजों मैकोट, पीपलकोटी-मठ झड़ेता, निजमुला-ईराणी-गौणा, बरचक-सैंजी, गडोरा-चातुली-किरुली, सैंजी लगा मैकोट-बेमरु, पीपलकोटी-सल्ला रैतोली, कुहेड़-मैठाणा-रोपा-चल्थर, चमोली-बौंला, लंगसी-मोल्टा, मारवाड़ी-थेंग, हेलंग-ल्यारी-उर्गम, पोखरी-कांडई, हनोली-श्रीगढ़, मोहनखाल-ताली कंसारी, कलसिर-गुड़म-नैल-नौली, टंगणी तल्ली-टंगणी मल्ली, तपोवन-करछों, तपोवन-करछी, ढाक-करछी-रेगड़ी, तपोवन-रिंगी-सुभांई और हेलंग-डुमक मोटर मार्ग।

मुआवजे के लिए काश्तकारों को बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, खतौनी की मूल प्रति और दो पासपोर्ट फोटो देनी होगी। काश्तकारों को सभी कागजात खंडीय कार्यालय गोपेश्वर में जमा करवाने होंगे। इसके बाद अमीन ​शिशुपाल सिंह बिष्ट से संपर्क करना होगा। जिनका मोबाइल नंबर 7599858427 है।

error: Content is protected !!