चमोली: चमोली पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई, 15 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद–

by | Feb 18, 2025 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

पुलिस ने रात्रि गश्त में पकड़ी अवैध शराब का जखीरा, थाना क्षेत्रों में चल रही सख्त चेकिंग–

गोपेश्वर, 18 फरवरी 2025: चमोली पुलिस ने गोपेश्वर और जोशीमठ क्षेत्र में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। 17 फरवरी की रात को थाना गोपेश्वर में नियुक्त पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान बाईपास सड़क के समीप केंद्रीय विद्यालय के पास एक ​स्विफ्टडिजायर कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस टीम को अचानक देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया

मौके पर उपरोक्त स्विफ्ट डिजायर कार से 12 (बारह) पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके संबंध में थाना गोपेश्वर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप ​सिंह (थानाध्यक्ष), उपनिरीक्षक राजेश सिंह, हेड कॉस्टेबल विवेक, कांस्टेबल हरेंद्र, कांस्टेबल प्रदीप कुकरेती और अंकित पोखरियाल (एसओजी) व कांस्टेबल राजेंद्र रावत मौजूद रहे। इधर, कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस ने ग्राम तपोवन मार्केट में एक दुकान के पीछे से अवैध शराब की तीन पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने अभियुक्त दरमानसिह पुत्र प्रताप सिह निवासी ग्राम तपोवन थाना ज्योतिर्मठ जनपद चमोली उम्र-27 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बरामद शराब को रावत जनरल स्टोर की दुकान के पीछे बने स्टोर से सब्जी की पेटियों में छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्योतिर्मठ पर मु0अ0सं0-07/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल हरीश कांडपाल, दीपक भंडारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!