देवप्रयाग के पास हुई थार वाहन की दुर्घटना में अनीता क बेटा आदित्य भी काल के मुंह में समाया, इस दुर्घटना से हर कोई दुखी–
देवप्रयाग, 13 अप्रैल 2025: बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 16 किलोमीटर की दूरी पर भल्लेगांव के पास हुए दुर्घटनाग्रस्त हुए थार वाहन में फरीदाबाद के सुनील गुसांई, उम्र 44 वर्ष, उनकी पत्नी मीना गुसांई, उम्र 40 साल, बेटे धैर्य, उम्र 14 साल और सुजल, उम्र 12 साल के साथ गौचर में अपनी मौसी के बेटे की शादी में जा रहे थे।
सुनील का परिवार फरीदाबार में सैनिक कॉलोनी में रहता था। शुक्रवार रात को वे करीब 10 बजे फरीदाबाद से थार में उत्तराखंड के लिए निकले। रात करीब तीन बजे वे रुड़की पहुंचे, यहां दुर्गा कॉलोनी से मीना की बड़ी बहन अनीता नेगी, उम्र 45 साल और उनका बेटा आदित्य, उम्र 16 साल भी कार में सवार हुए, भल्लेगांव के पास कार अनियंत्रित हो गई और पैराफिटतोड़ते हुए अलकनंदा नदी में जा गिरी। किसी तरह कार से छिटककर अनीता बाहर गिर गई, जबकि अन्य सभी लोग कार में फंसे रहे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर देवप्रयाग से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, क्रेन आने और नदी से कार निकालने में तीन घंटे लग गए। अनीता के हाथ में फ्रेक्चर आया है।
श्रीनगर बेस अस्पताल में पहुंचे मीना और अनीता के पिता दिगंबर सिंह ने बताया कि मीना और अनीता उनकी दो बेटियां हैं। अनीता अपने परिवार के साथ रुड़की में रहती है, जबकि मीना का परिवार फरीदाबाद में रहता है, दोनों बहनें अपनी मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए चमोली के सीरीनौटी गांव आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अनीता का पति मदन सिंह नेगी सेना में नागा रेजीमेंट में है, और जम्मू कश्मीर के आरा में तैनात है।
उन्हें भी घटना की सूचना दे दी गई है। रुड़की में आदित्य की बहन अदिति का रो-रोकर बुरा हाल है। अदिति रुड़की में अपनी नानी के साथ रह रही है। आदित्य रुड़की के कोर कॉलेज में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र था, जबकि बेटी अदिति इंटर की छात्रा है। इस दुर्घटना की खबर सुनकर हर कोई दुखी है।