फर्जीवाड़ा: डिग्री छिपाकर नौकरी पाने वाले सात ​शिक्षक बर्खास्त–

by | Jul 3, 2025 | कार्रवाई, रूद्रप्रयाग | 0 comments

एनआईओएस का प्र​शिक्षण लेकर बने थे सहायक अध्यापक, बीएड डिग्री और टीईटी का जिक्र न करने पर हुई कार्रवाई–

रुद्रप्रयाग, 03 जुलाई 2025: वित्त पो​षित माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद की नौकरी पाने के लिए बीएड की डिग्री छिपाने के मामले में ​शिक्षा विभाग ने जांच के उपरांत सात ​शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि इन ​शिक्षकों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी ​​शिक्षा संस्थान से प्र​शिक्षण के लिए अपनी डिग्री को छिपाया था।

कुछ वर्ष पहले एनआईओएस से प्र​शिक्षण पाने वाले उन युवाओं को वित्त पो​षित माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनाया गया था जिनके पास बीएड और अन्य कोई डिग्री नहीं थी।

नौकरी के लिए यह शर्त रखी गई थी कि ​ऐसे युवा ही इसके लिए पात्र होंगे जिन्होंने वर्ष 2017-2019 से पहले किसी तरह का कोई प्र​शिक्षण न लिया हो, जिले में दो वर्ष के अंतराल में ऐसे 21 ​शिक्षकों को एनआईओएस कोर्स के बाद सहायक अध्यापक के रुप में नियु​क्ति दी गई, लेकिन इनकी नियु​क्ति को लेकर ​शिक्षा निदेशालय में ​शिकायत आने लगी,

जिसमें कहा गया कि ऐसे युवा भी नौकरी पा गए हैं, जिनके पास पहले से बीएड की डिग्री थी या टीईटी पास थे, मामला हाईकोर्ट में भी गया था। ​शिक्षा निदेशालय के निर्देश के बाद जांच हुई तो सात ​शिक्षक दोषी पाए गए, जिला ​शिक्षाअ​धिकारी बेसिक अजय चौधरी ने बताया कि दोषी सात ​शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

error: Content is protected !!