विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता पर दिया बल, औली में पर्यटक आवास गृहों की सुधरेगी हालत–
गोपेश्वर, 10 जुलाई 2025: उत्तराखंड शासन के पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने बृहस्पतिवार को चमोली जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों बदरीनाथ, माणा एवं औली का भ्रमण कर पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बदरीनाथ धाम में सबसे पहले बदरीनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद सचिव ने बदरीनाथ मास्टर प्लान का निरीक्षण किया। बदरीश झील एवं शेषनेत्र झील का भी निरीक्षण किया और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को झीलों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रेनेज प्लान को प्रभावशाली बनाने पर भी बल दिया।

इसके उपरांत उन्होंने वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत भारत के प्रथम गांव माणा में प्रस्तावित विकास स्थलों माणा एराइवल प्लाजा, केशव प्रयाग और भीमपुल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कार्य स्थानीय भावनाओं के अनुरूप एवं जनसहमति से संपादित किए जाएं।

सचिव गर्ब्याल ने औली का भी दौरा किया, जहां उन्होंने पर्यटक आवास गृह, चेयर लिफ्ट और स्कीइंग स्लोप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों को औली रोपवे से संबंधित आवश्यक जानकारी ली ।
उन्होंने औली में स्थित तीनों पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित करने तथा 600 मीटर लंबी अप्रोच रोड की मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग से आकलन तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए।
अपने भ्रमण के अंतिम चरण में सचिव गर्ब्याल तपोवन पहुंचे, जहां उन्होंने पर्यटक आवास गृह के संचालन को लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही तपोवन में स्थित प्राकृतिक गर्म पानी के स्रोत के संरक्षण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित किए जाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, पीआईयू के ईई योगेश मनराल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुनील पुरोहित, क्षेत्रीय प्रबंधक जीएमवीएन दीपक रावत, सहायक अभियंता संजय गुप्ता, माणा गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे।