विद्युत विभाग ने पकड़ी चाेरी, विद्युत चोरी के मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज–
कर्णप्रयाग, 17 जुलाई 2025: बिजली विभाग की शिकायत पर बिजली की इनकमिंग केबिल पर बीच में काट लगाकर बिजली चोरी के मामले में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विद्युत वितरण उपखंड कर्णप्रयाग के उपखंड अधिकारी तबरेज आलम ने पुलिस को दी तहरीर में देवतोलीकर्णप्रयाग निवासी प्रभा पुरोहित, विक्रम सिंह और देवी प्रसाद पर घरेलू उपयोग में विद्युत चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है।