ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, कहा जब तक गांव तक सड़क नहीं पहुंची तब तक सरकार के किसी भी कार्य में नहीं करेंगे प्रतिभाग–
देवाल/नारायणबगड़: चमोली जनपद में यूं तो प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है, लेकिन सड़क की मांग को लेकर देवाल और नारायणबगड़ के गांवों में गुस्सा देखने को मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार तक कर दिया। ग्रामीणों ने एलान किया है कि जब तक उनके गांव सड़क से नहीं जुड़ जाते तब तक सरकार के किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेंगे।
बता दें कि 24 जुलाई को संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में
देवाल के कुलिंग और नारायणबगड़ के नाकोली गांव के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा न मिलने के चलते पंचायत चुनाव में मतदान नहीं किया। नाराज ग्रामीणों ने विकास कार्यों की अनदेखी का विरोध जताते हुए कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वे चुनाव में भाग नहीं लेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार प्रशासन से मांग करने के बावजूद गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। कुलिंग के 150 से अधिक मतदाताओं और नाकोली के दर्जनों परिवारों ने मतदान केंद्रों पर न जाकर अपना विरोध जताया।
नाकोली गांव के लोग मतदाता सूची में नाम न होने से भी परेशान दिखे। कई योग्य मतदाताओं के नाम सूची से गायब थे, जिससे उनका वोट डालना संभव नहीं हो पाया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क और बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलीं, तो वे भविष्य में भी इसी तरह का विरोध करते रहेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि आज दुनिया चांद पर पहुंच गई है, लेकिन उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए लड़नापड़ रहा है। अब हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेंगे, जब तक सड़क की मांग पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रखा जाएगा।