चमाेली: पोखरी, ज्योतिर्मठ, नंदानगर व दशोली में प्रमुख पद पर सीधा मुकाबला —

by | Aug 11, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से एक-एक प्रत्या​शियों ने कराया नामांकन, रौचक हुआ मुकाबला। 14 को होगा निर्वाचन–

गोपेश्वर, 11 अगस्त 2025: जनपद चमोली में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पद पर 14 अगस्त को निर्वाचन होगा। विकासखंड दशोली, पोखरी, ज्योतिर्मठ और नंदानगर में ब्लॉक प्रमुख पद पर सीधा मुकाबला है। यहां भाजपा व कांग्रेस से एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।

विकासखंड दशोली में प्रमुख पद पर भाजपा से विनीता देवी और निर्दलीय प्रत्याशी विनीता देवी आर्य ने नामांकन किया। ज्येष्ठ उपप्रमुख पर विपिन कंडारी व पंकज पुरोहित, कनिष्ठ उपप्रमुख पर शालिनी खत्री व जगजीवन सिंह ने नामांकन पत्र जमा किया। नंदानगर में प्रमुख पद पर भाजपा से हेमा देवी ने नामांकन किया, जबकि उमा देवी निर्दलीय मैदान में उतरी हैं।

ज्येष्ठ उपप्रमुख पर हीरा सिंह व चंद्रमोहन जबकि कनिष्ठ पर एकमात्र युद्धवीर सिंह ने नामंकन किया है। वहीं पोखरी में प्रमुख पद पर कांग्रेस से राजी देवी और भाजपा से मीना रावत, ज्येष्ठ उपप्रमुख पद पर कांग्रेस से ऊषा कंडारी व भाजपा से रवेंद्र सिंह, कनिष्ठ उपप्रमुख पद पर कांग्रेस से शिवलाल और भाजपा से आशा देवी ने नामांकन किया।

ज्योतिर्मठ विकासखंड में प्रमुख पद पर कांग्रेस से अनूप सिंह नेगी और भाजपा से मनोज रावत मैदान में उतरे, जबकि ज्येष्ठ उपप्रमुख पर गुड्डी देवी और कनिष्ठ उपप्रमुख पर नरेश चंद्र और प्रदीप सिंह चौहान ने नामांकन किया।

error: Content is protected !!