चमोली: पालतु कुत्ते को बचाने नाले में कूदे दो युवक फंसे, पुलिस टीम को बुलाया, तब बची जिंदगी–

by | Aug 14, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

चमोली जिले में कुत्ते के नाले में गिरने पर दो युवक कूदे, पर भंवर में फंसे, पुलिस बनीं मददगार–

गोपेश्वर, 14 अगस्त 2025: मंडल घाटी के सगर गांव के पास एक कुत्ता अचानक उफनते नाले में गिरकर तेज बहाव में फंस गया। पालतु कुत्ते को बचाने के प्रयास में दो युवक अ​भिषेक कंडारी, ग्राम गवाई और नीरज नेगी, ग्राम सगर ने नाले में छलांग लगा ली।

लेकिन कुत्ते को बचाने के चक्कर में उनकी जान ही खतरे में फंस गई। वे स्वयं गंभीर खतरे में आ गए। मंडल चौकी प्रभारी विपिन त्यागी ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना गोपेश्वर पुलिस और फायर सर्विस गोपेश्वर की संयुक्त टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची।

परिस्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण थी। नाले में तेज पानी का बहाव, फिसलन और सीमित जगह होने के बावजूद टीम ने पूरी योजना के साथ साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

रस्सियों और अन्य उपकरणों की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। समय रहते की गई यह कार्रवाई एक बड़ी अनहोनी को टालने में सफल रही।

error: Content is protected !!