सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 : वीपीएचईपी, पीपलकोटी में निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन–

by | Aug 22, 2025 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ निबंध और स्लोगन होंगे सम्मानित, पुरस्कृत,

पीपलकोटी, 21 अगस्त 2025: सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अंतर्गत आज 21 अगस्त 2025 को वीपीएचईपी, पीपलकोटी परिसर में संविदा कर्मचारियों के लिए निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संविदा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपनी रचनात्मकता एवं विचारों के माध्यम से सतर्कता के महत्व को अभिव्यक्त किया। प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किए जाने का भी प्रावधान है।

इस अवसर पर डीजीएम (विजिलेंस), कमल नौटियाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि *“सतर्कता केवल एक सप्ताह तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए। ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों के साथ कार्य करना ही वास्तविक सतर्कता है। ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ती है और एक सशक्त कार्यसंस्कृति का निर्माण होता है।”

वहीं, प्रमुख परियोजना, वीपीएचईपी, अजय वर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिताएँ कर्मचारियों में न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि उन्हें कर्तव्यनिष्ठ और पारदर्शी कार्य संस्कृति की ओर भी प्रेरित करती हैं। यह पहल वीपीएचईपी में सतर्कता और ईमानदारी के मूल्यों को और मजबूत करेगी।” प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ निबंध एवं स्लोगन को आगामी अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

error: Content is protected !!