परोपकार: आपदा प्रभावित थरालीक्षेेत्र में टीएचडीसीआईएल ने किया राहत सामग्री का वितरण–

by | Aug 29, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

जिला​धिकारी संदीप तिवारी और मुख्य महाप्रबंधक परियोजना अजय वर्मा के मार्गदर्शन और समन्वय में वीपीएचईपी ने की पहल, प्रभावित परिवारों कोे बांटी राहत सामग्री–

पीपलकोटी, 28 अगस्त 2025: बीते 22 अगस्त को चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में घटित आपदा से व्यापक जनहानि एवं भारी क्षति हुई। इस आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी और मुख्य महाप्रबंधक परियोजना अजय वर्मा के मार्गदर्शन एवं समन्वय में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) ने त्वरित पहल करते हुए प्रभावित परिवारों के लिए आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया गया।

परियोजना परिसर से राहत सामग्री से युक्त मिनी ट्रक को टीएचडीसी के महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण/टीबीएम) केपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सहायक प्रबंधक सामाजिक एवं पर्यावरण आन्नेदु भट्ट भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी चमोली के साथ हुई चर्चा उपरांत, टीएचडीसीआईएल द्वारा 80 राहत किट आपदा प्रभावित परिवारों में वितरित की गईं। प्रत्येक राहत किट में आवश्यक खाद्यान्न एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं सम्मिलित है, जिनमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, विभिन्न प्रकार की दालें, तेल, नमक, मसाले, चीनी, चायपत्ती, दूध पाउडर तथा बिस्किट पैकेट आदि शामिल हैं।

आपदा प्रभावितों को सहयोग प्रदान करते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (वीपीएचईपी) ने पुनः यह सिद्ध किया कि कंपनी न केवल विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्ध है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाती रही है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी चमोली ने टीएचडीसीआईएल के इस मानवीय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया और कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदान की गई सहायता प्रभावित परिवारों के लिए अत्यंत राहतकारी सिद्ध होगी।

error: Content is protected !!