चमोली: चमोली जनपद में लगातार दूसरे दिन भी विद्यालयों में रहेगा अवकाश, ​शिक्षक भी नहीं जाएंगे–

by | Sep 2, 2025 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

जिला​धिकारी ने जारी किए आदेश, नदियों और गदेरों का जलस्तर बढ़ा, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दिया आदेश–

गोपेश्वर, 02 सितंबर 2025: मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट और लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन व अन्य घटनाओं को देखते हुए बुधवार तीन सितंबर को भी चमोली जनपद के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बुधवार को भी चमोली जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। जिला​धिकारी ने ​शिक्षकों के लिए भी अवकाश घो​षित किया है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिले में कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। कई सड़कें बंद हैं, कई जगह पर भू धंसाव व भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। सड़कों पर समय-समय पर मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं।

नदियों व गदेरों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसे देखते हुए जिले के सभी सरकारी, गैरसरकारी व अर्द्धसरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। जिले में लगातार तीसरे दिन विद्यालयों में अवकाश किया गया है। ​शिक्षकों के लिए भी अवकाश घो​षित किया गया है।

error: Content is protected !!