जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार और खाद्य संरक्षा प्रशासन के अधिकारियों ने किया प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण–
गोपेश्वर, 10 अक्टूबर 2025: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और खाद्य संरक्षा प्रशासन के अधिकारियों ने गोपेश्वर और चमोली बाजार में औचक निरीक्षण किया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया।
सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अमिताभ जोशी ने बताया कि चमोली में निरीक्षण के दौरान एक व्यापारी के पास लाइसेंस नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
टीम ने व्यापारी को लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए। मिठाई सहित अन्य दुकानों में भी निरीक्षण किया गया। सभी दुकानदारों को एक्सपायरी हो चुके सामान को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा सहायक गजेंद्र सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तेजपाल रावत आदि मौजूद रहे। टीम ने गोपेश्वर नगर के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण भी किया।