दहशत: बहू के साथ चारापत्ती लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत–

by | Nov 14, 2025 | पौड़ी, वन्यजीव | 0 comments

गुलदार की दहशत, महिला पर हमला कर झाड़ियों में खींच कर ले गया गुलदार, बच्चे पर ही हमला करने का किया प्रयास–

सतपुली/पौड़ी, 13 नवंबर 2025: अपनी बहू के साथ घास लेने जा रही महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर उसे अपना निवाला बना दिया। घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है। गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं।

पोखड़ाब्लाॅक के ग्रामसभा बगड़ीगाड में 65 साल की रानी देवी अपनी बहू सपना के साथ मवे​शियों के लिए चारापत्ती लेने गई थी। जब सपना घर लौट आई, तब गुलदार ने रानी देवी पर हमला कर दिया और उसे खींचकर झाड़ी की ओर ले गया। जब सपना और उसका बेटा कार्तिक रानी देवी की तलाश में आए, तो गुलदार ने कार्तिक पर भी हमला करने का प्रयास किया। लेकिन शोर मचाने पर वह भाग गया।

ग्रामीणों ने रानी देवी का अधखाया शव झाड़ियों में पाया। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घो​षित करने की मांग उठाई। वन अ​धिकारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए कार्रवाई करने की बात कही। महिला की मौत पर गांव में मातम पसरा हुआ है।

error: Content is protected !!