प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में किया था सर्दियों में औली घूमने का जिक्र, औली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहुंचे एसपी–
गोपेश्वर, 16 दिसंबर 2025: हिम पर्यटन स्थली औली जल्द ही पर्यटकों से गुलजार हो जाएगी। क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए औली में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेलों और हिमालयी क्षेत्रों की संभावनाओं की सराहना करते हुए देशवासियों से सर्दियों में औली सहित उत्तराखंड के भ्रमण का आह्वान किया है। इसके चलते औली में भीड़ बढ़ने की संभवना को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गयी है।

औली में क्रिसमस और नए साल में भीड़उमड़ने की संभावना और राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस तैयारी में जुटी है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने औली का भ्रमण किया और आईटीबीपी के आईजी से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
एसपी ने औली का भ्रमण करते हुए आईटीबीपी के आईजी अखिलेश रावत से शिष्टाचार भेंट करते हुए शीतकालीन खेलों व नव वर्ष के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल, पुलिस-आईटीबीपी समन्वय पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट नानक चंद ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट इंद्रजीत, असिस्टेंट कमांडेंट रंजन दास, ज्योतिर्मठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।


