चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोखरी की बहादुर बच्चियों से की बात, कहा उनका साहस पूरे प्रदेश के लिए गर्व व प्रेरणा–

by | Dec 23, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

मुख्यमंत्री ने भालू के हमले में जख्मी छात्र आरव और उसके परिजनों का फोन पर पूछा हालचाल–

पोखरी (चमाेली), 23 दिसंबर 2025: जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में भालू के छात्र पर हमला करने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भालू के हमले में जख्मी छात्र आरव व उसके परिजनों से मोबाइल फोन पर बात की और हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने भालू से बच्चों को बचाने में साहस दिखाने वाली छात्राओं दिव्या व दीपिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व व प्रेरणा का विषय है। सरकार ऐसे साहसी बच्चों को सदैव प्रोत्साहित करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन कर छात्र आरव, उसकी मां नीमा देवी, छात्रा दिव्या और दीपिका सहित परिजनों से बात की। सीएम ने कहा उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उपचार और सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।

साहसी छात्राओं दिव्या और दीपिका से भी सीएम ने बात की। कहा कि इतनी कम उम्र में उन्होंने जिस साहस, धैर्य और जिम्मेदारी का परिचय उन्होंने दिया है वह गर्व का विषय है। अधिकारियों को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

वहीं पीड़ित छात्र आरव की मां नीमा देवी ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके गांव में विद्यालय तीन किमी दूर है, इसलिए उसने बेटे को पढ़ने के लिए मायके भेज रखा है। यहां इतनी बड़ी घटना हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत यहां दौड़े आए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि भालू को मारने के आदेश दिए जाएं। इस दौरान ग्राम प्रधान रिंकी देवी सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। इधर, घटना के बाद केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की ओर से जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर के समीप​ भालू को पकड़ने के ​लिए पिंजरा लगा दिया गया है।

error: Content is protected !!