चमाेली जिला सहकारी बैंक की बैठक में महाप्रबंधक ने दिए शाखा प्रबंधकों को निर्देश, बैंक की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और नए खाते खुलवाने पर दिया जोर–
गोपेश्वर, 15 जनवरी 2026: चमोली जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ने बुधवार को चमोली और रुद्रप्रयाग में संचालित सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। उन्होंने बैंक की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और नए खाते खुलवाने पर जोर दिया। कहा कि एकमुस्त समझौता योजना के तहत पुराने बकाएदारों से वसूली में तेजी लाई जाए। बैंक सभागार में आयोजित बैठक में महाप्रबंधक ने बैंकों का व्यवसाय बढ़ाने और कम प्रगति वाले बैंक शाखाओं को आगामी मार्च माह तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कहा गया कि पिछले दो माह में चमोली जिला सहकारी बैंक शाखाओं ने 6100 नए खाते खोले हैं। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक बैंक की ओर से करीब 11 करोड़ रुपये वाहन खरीद योजना में ऋण वितरण किया जा चुका है। कहा गया कि एकमुस्त समझौता योजना के तहत पुराने बकाएदारों को 30 प्रतिशत छूट पर वन टाइम सेटलमेंट की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा आगामी 31 मार्च तक दी जाएगी।
महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ने कम प्रगति वाली बैंक शाखाओं को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उप महाप्रबंधक विश्व विजय के साथ ही बैंक शाखा प्रबंधक वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।


