घर से करीब 25 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में लहुलुहान मिली, अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया–
लैंसडौन (पौड़ी), 24 जनवरी 2026: पौड़ी जनपद के जहयरीखाल ब्लॉक के बरस्वार गांव में गुलदार ने घर के आंगन से एक डेढ़ साल की बच्ची को उठा ले गया। काफी तलाश करने के करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों और परिजनों को दूर झाड़ियों में बच्ची लहुलुहान मिली। परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया।
बरस्वार गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बिरेंद्र सिंह की डेढ़ साल की पोेतीयाशिका कमरे से मां के साथ जैसे ही आंगन में पहुंची तो वहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने याशिका पर झपट्टा मार दिया। गुलदार उसे उठा ले गया। मां के जोर जोर से चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू की। घर से करीब 25 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में बच्ची लहुलुहान मिली। बच्ची के पिता जितेंद्र सिंह के साथ ही ग्रामीण बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और लैंसडौन रेंज के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम शालिनी मौर्य और वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।


