बोर्ड परीक्षा में सर्वेाच्च अंक प्राप्त करने पर दिया गया स्व.महानंद भट्ट स्मृति पुरस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए–
अगस्त्यमुनि, 26 जनवरी 2026: राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मनमोहक झांकियों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान विगत वर्षों की भांति इस बार भी विद्यालय में स्वर्गीय महानंद भट्ट स्मृति पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष सिल्ला(भट्टकोटी) निवासी जगदंबा प्रसाद भट्ट और सर्वेश्वरानंद भट्ट की ओर से अपने पिताजी स्वर्गीय महानंद भट्ट की स्मृति में दिया जाता है। विद्यालय में परिषदीय परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार राशि भेंट की जाती है।

इस वर्ष हाईस्कूल की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में डांगी गांव के ऋतिक पुत्र प्रदीप सिंह के 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 1100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। ऋषिक ने 500 में से 471 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा (2025) में विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सिनघाटा गांव की सानिया पुत्री मोहम्मद यामिन को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
सानिया ने इंटरमीडिएट में 500 में से 383 अंक अजित किए। सानिया 76.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रही। गणतंत्र दिवस के मौके पर दोनों अव्वल छात्र-छात्रा को ये पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य आसिफ मोहम्मद, बुद्धिबल्लभ भट्ट, धर्मेंद्र नेगी, कैलाश नौटियाल, विजय भारती, जगमोहन भंडारी, प्रद्युम्न भंडारी, अनिल वशिष्ठ के साथ ही कई शिक्षक व अभिभावकगण मौजूद रहे।


