केंद्रीय विद्यालय के अस्थाई भवन में मूलभूत सुविधाएं व आवश्यक व्यवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ की चर्चा–
गोपेश्वर, 28 जनवरी 2026: जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सवाड़ गांव में बने केंद्रीय विद्यालय के संबंध में वर्चुअल माध्यम से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सवाड़ गांव में संचालित किए जाने वाले केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी भवन में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने विद्यालय के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी लेते हुए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी भवन में फायर सेफ्टी, मरम्मत एवं रखरखाव, बाउंड्री वॉल तथा फेंसिंग आदि कार्य स्थायी भवन के निर्माण तक सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आगामी जिला योजना में आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण निर्माण विभाग को आवश्यक निर्माण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए, जिससे इस शैक्षणिक सत्र से विद्यालय में बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यालय में बिजली फिटिंग, पानी का कनेक्शन, शौचालय व्यवस्था, खेल मैदान सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए जिला प्रशासन से सहयोग का अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय को इस सत्र से प्रारंभ करने हेतु आवश्यक सभी कार्रवाई समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएगी।


