चमोली। चमोली जनपद में बारिश लगातार जारी है। बारिश से अलकनंदा, पिंडर और नंदाकिनी उफान पर बह रही हैं। चमोली तहसील में 101.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि जोशीमठ में 185.6 मिमी, कर्णप्रयाग में 134 मिमी, पोखरी में 108 मिमी, गैरसैंण में 116 मिमी, थराली में 100 मिमी और घाट तहसील में 123 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। अभी भी जनपद में बारिश जारी है। नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग भी सैतोली और सेरा गांव के समीप मलबा और बोल्डर आने से अवरूद्घ हो गया है। जोशीमठ के मारवाड़ी में एक कंपनी के मजदूरों के घर में मलबा आने से चार मजदूर घायल हुए हैं। लोनिवि की 17 सड़कें बंद हैं। कर्णप्रयाग से बदरीनाथ तक 10 जगहों पर बंद है। कर्णप्रयाग-गैरसैंण, कर्णप्रयाग-थराली, जोशीमठ-मलारी भी बंद हैं। 66 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट आने से चमोली जनपद में सोमवार रात से बिजली नहीं है। जनपद में अलकनंदा 555. मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 557.42 मीटर है। नंदाकिनी 868.25 मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 871.50 मीटर है। उधर पिंडर नदी 771.40 मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 773 मीटर है।
जोशीमठ-मलारी हाईवे भी तमकनाला में अवरूद्घ है। मारवाड़ी जोशीमठ मे भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों के घर मे मलबा आने से 04 मजदुर घायल हुए हैं। गौचर में बद्रीनाथ हाईवे अवरूद्ध है। इसके अलावा हाईवे क्षेत्रपाल, पागलनाला, पाखी, हाथीपर्वत, गुलाबकोटि, टंगणी, लामबगड़, रडागबैण्ड, बैनाकुली और हनुमानचट्टी में अवरूद्घ है। कर्णप्रयाग-गैरसैंण मार्ग भटोली में अवरूद्ध है। कर्णप्रयाग ग्वालदम मार्ग भी थराली में नासिर बाजार में अवरूद्ध है। श्रीनगर-कर्णप्रयाग के बीच 66 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट आने से चमोली जनपद में सोमवार रात से विद्युत सप्लाई बाधित है। लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है, शाम तक बिजली सुचारू होने की संभावना है। गोपेश्वर-मंडल मोटर मार्ग पर ग्वाड़ गांव में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग भी सैतोली और सेरा गांव के समीप मलबा और बोल्डर आने से अवरूद्घ हो गया है। घाट बाजार में नंदाकिनी नदी उफान पर बह रही है, प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों में चले जाने का अलर्ट जारी किया गया है।