स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के लिए हुआ चमोली से इन बच्चों का चयन–

by | Oct 21, 2021 | खेल, चमोली | 0 comments

चमोली। उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून और श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में शैक्षिक सत्र 2021-22 में बालकों के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, क्रिकेट और जुडो खेलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रारंभिक चयन बृहस्पतिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून से आई टीम द्वारा लिया गया। ट्रायल में 10 बालकों ने प्रतिभाग किया, जिसमें फुटबॉल में दिव्यांशु उनियाल, जूडो में वंश कठैत और अंशुल पंवार, हॉकी में प्रशांत नेगी, एथलेटिक्स में भारत भूषण और आयुष सिंह फरस्वाण का चयन अंतिम चयन ट्रायल के लिए किया गया। अंतिम चयन ट्रायल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 8 से 13 नवंबर तक आयोजित होगा। इस मौके पर खेल कार्यालय गोपेश्वर के विभागीय प्रशिक्षक रश्मि बिष्ट, कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षक रमेश पंखोली, अजीत रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक वीएस चौधरी, एनएस नेगी, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर से चयन समिति में  क्रिकेट प्रशिक्षक विनय सैनी, फुटबॉल प्रशिक्षक प्रकाश भट्ट, हॉकी प्रशिक्षक सुरेश बोंठियाल, बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर और ग्राउंड स्टाफ रमेश पंवार, अनिल खंडूरी व प्रकाश ने ट्रायल कार्यक्रम संपन्न करवाया। 

error: Content is protected !!