गोपेश्वर। घाट विकासखंड के बराली तोक में डेढ महीने से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। वह कई बार विभाग को इस बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई है।बीते १२ सितंबर को भतंग्याल ग्राम सभा के बराली तोक में बिजली गुल्ल हो गई थी। तब से यहां के ३० परिवार अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास जंगली इलाका होने के चलते रात में वन्य जीवों का खतरा बना रहता है। सांसद प्रतिनिधि/ पूर्व प्रधान धारकोट/शक्तिकेंद्र संयोजक/ व्यापार संघ अध्यक्ष नदप्रयाग व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र तोपाल, कमल सिंह, गुडडू सिंह, महेंद्र, बीरेंद्र, जगदीश, दीवान सिंह, राकेश, अनुज आदि का कहना है कि इस संबंध में वे कई बार विभाग को अवगत करा चुके हैं। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द गांव में ट्रांसफार्मर पहुंचाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।