जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर शोक में ढूबा भारतवर्ष, कई जगहों पर आयोजित हुई श्रद्घांजलि सभा–
पौड़ी। देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की दुर्भाग्यपूर्ण तथा असामायिक मृत्यु पर बृहस्पतिवार को सभी जगहों पर श्रद्घांजलि सभा आयोजित की गई। जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार ने जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव जाकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि शासन से वार्ता करने के बाद जनरल बिपिन रावत का भव्य स्मारक बनाने, उनके गांव तक सड़क व अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत का अपने क्षेत्र के प्रति विशेष लगाव था। वहीं, राज्यभर में जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी व अन्य शहीद हुए सैनिकों को विभिन्न संगठनों ने श्रद्घांजलि दी। उत्तरकाशी में कैंडल मार्च निकाला गया। श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेम नगर में मंदिर श्रद्धालुओं द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत को को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुजारी माधव उपाध्याय ने गायत्री मंत्र का जाप कर बिपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार, उत्तरकाशी जिले में भी विभिन्न संगठनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्घांजलि दी।