चमोली जनपद में रविवार को लागू रहेगी धारा 144–गोपेश्वर। उत्तराखंड सम्मलित राज्य (सिविल) अवर अधिनस्थ सेवा की परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। जिसके लिए चमोली जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने सभी परीक्षा केंद्रों की २०० मीटर की परिधि में धरा १४४ लागू कर दी है। शनिवार शाम पांच बजे से रविवार दोपहर दो बजे तक यह निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इसके तहत केंद्रों की परिधि के २०० मीटर में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा अन्य ऐसी गतिविधियां भी प्रतिबंधित रहेंगी जिससे परीक्षा संपन्न कराने में किसी तरह का व्यवधान उतपन्न होता हो। चमोली में लोक सेवा आयोग की ओर से पीजी कॉलेज गोपेश्वर, जीजीआईसी गोपेश्वर, श्री रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर, एसजीआरआर गोपेश्वर, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोठियालसैंण गोपेश्वर, जीआईसी अल्कापुरी, जीआईसी गोपेश्वर, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर, जीआईसी ग्वाड़ देवलधार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह १० बजे से शुरू होगी और दोपहर १२ बजे तक चलेगी। प्रशासन की ओर से परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियां भी पूरी कर दी गई हैं।