सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने किया गोपेश्वर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश–
गोपेश्वर। चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी कुड़ियाल ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जन औषधी केंद्र बंद मिला, जिस पर सीएमओ ने अस्पताल प्रशासन को शीघ्र केंद्र के संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी काउंटर का निरीक्षण कर काउंटर के पास सैनिटाइजर व मास्क की हर समय व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ओपीडी कक्षों का निरीक्षण कर कक्षों में समुचित सफाई व्यवस्था रखने के लिए कहा गया। सर्जन चेंबर और औषधी भंडार कक्ष के बाहर गंदगी पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शीघ्र अस्पताल के चारों ओर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। अल्ट्रासाउंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को छोड़कर बिना कोविड टेस्ट के किसी भी मरीज का अल्ट्रासाउंड न किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सोशल डिस्टेंस को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन से होमगार्ड के जवानों की तैनाती करने की डिमांड की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में मौजूदा समय में छह कोरोना मरीज भर्ती हैं। सीएमओ ने कहा कि आपदा को देखते हुए अस्पताल में एक आकस्मिक दवा केंद्र भी स्थापित किया जाए, जिसमें आपातकालीन दवाईयां व सामग्री रखी जाए। उन्होंने कोरोना की टेस्टिंग में ट्रूनट और आरटीपीसीआर सेंपलिंग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला अस्पताल के अधिकारी व चिकित्सक भी मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की सैंपलिंग की गई, जिसमें तीन चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं।