कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूल भी खुलेंगे, सोमवार से ‌खुलेंगे स्कूल–

by | Feb 4, 2022 | देहरादून, शिक्षा | 0 comments

 ऑनलाइन कक्षाएं भी रहेंगे जारी, ये हुए हैं शिक्षा विभाग से आदेश– 

देहरादूनः राज्य के समस्त विद्यालयों में कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूल सात फरवरी से विधिवत शुरू हो जाएंगी। सचिव उत्तराखंड शासन डा. आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हितों के दृष्टिगत शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरांत कक्षा एक से नौवीं तक की कक्षाओं का संचालन सात फरवरी से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

समस्त कक्षाओं के भौतिक रूप से संचालन के दौरान कोरोना के तहत घोषित एसओपी का भी पूरी तरह से पालन करना होगा। विद्यालयों का संचालन हाईब्रिड मोड में किया जाएगा, अर्थात भौतिक शिक्षण के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहेगा। अध्यापन कार्य के दौरान  शिक्षक मोबाइल फोन या अन्य उपकरण से कक्षा ऑनलाइन लाइव प्रसारण करेंगे। 

जिससे ऐसे छात्र-छात्राएं, जो भौतिक रुप से विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, वे भी कक्षाओं में यथावत बने रहेंगे। यह भी ‌सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यालय में छात्र-छात्राएं नियमित मास्क पहनकर ही आएंगे। सोशल डिस्टेंश और कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। 

error: Content is protected !!