चमोलीः सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले डॉक्टर, नोटिस जारी–

by | Mar 9, 2022 | कार्रवाई, चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

इस अस्पताल में कई दिनों से गायब चल रहा एनेस्थेटिक, कई ख‌ामियां पाई–

चमोलीः सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने बुधवार को जनपद के विभिन्न अस्पतालो का औचक निरीक्षण किया। 

कर्णप्रयाग चिकित्सालय में दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जबकि पिछले कई दिनों से एनेस्थेटिक अनुपस्थित चल रहा है, जिन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। सीएमओ ने जनपद के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र आवश्यक रुप से लगाने के निर्देश दिए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी के निरीक्षण के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और सफाई नायक की कमी पाई गई, जिस पर अस्पताल प्रशासन को चिकित्सा प्रबंधन समिति के सम्मुख प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में सीएमओ ने निर्माणाधीन डायलिसिस सेंटर के निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया, उन्होंने कहा कि मार्च माह के अंत तक कर्णप्रयाग के ट्रामा सेंटर में डायलिसिस मरीजों को सुविधा मिल जाएगी। कर्णप्रयाग में अग्निशमन यंत्र तो पाया गया, लेकिन अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी, जिस पर अस्पताल प्रशासन को सख्त हिदायत देकर एनओसी लेने के निर्देश दिए गए।

सीएमओ ने कहा कि जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं, वहां आवश्यक रुप से अग्निशमन यंत्र लगाए जाएं। सीएमओ ने पोखरी, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर में बायो मेडिकल वेस्ट का निरीक्षण भी किया। सीएमओ के साथ डिप्टी सीएमओ डा. उमा रावत के साथ ही अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में आवश्यक रुप से अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे। 

error: Content is protected !!