अपने ससुराल आया था सैनिक, साले ने पुलिस थाने में की रिपोर्ट, ढूंढखोज शुरू–
अगस्त्यमुनिः चमोली जनपद के नागनाथ पोखरी के कांडई गांव निवासी सैनिक विपिन राणा के 4 दिन से अगस्त मुनि से लापता होने की सूचना है। युवक अपने ससुराल ठांड-धारसिल आया हुआ था, वह 12 मार्च को बाल कटवाने के लिए भीरी से अगस्तमुनि बाजार पहुंचा था, लेकिन वह न तो ससुराल लौटा और ना ही अपने घर कांडई गांव गया।
मामले में परिजनों ने थाना अगस्त मुनि में गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल ठांड-धारसिल, परकंडी आया हुआ था, 12 मार्च को वह बाल कटाने की बात कहकर भीरी बाजार आया था, यहां से वह जीप में बैठकर अगस्त्यमुनि बाजार पहुंचा, लेकिन घर नहीं लौटा। जब रात तक भी वह ससुराल नहीं लौटा। तो उसके साले अरुण सिंह रावत ने अपने जीजा के मोबाइल फोन पर कॉल की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
उसके घर नागनाथ पोखरी कांडई में भी संपर्क किया गया तो पता चला कि वह वहां भी नहीं पहुंचा है। अरुण सिंह रावत ने अगस्यमुनि थाने में अपने जीजा की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। लापता युवक सेना में है। थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है, मोबाइल फोन की कॉल डिटेल चेक करने के साथ ही फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है।