बदरीनाथ धाम के होटलों में जून माह तक की एडवांस बुकिंग, यात्रा को लेकर बना उत्साह–
चमोलीः चारधाम यात्रा के लिए बदरीनाथ धाम में साज-सज्जा का काम शुरू हो गया है. बदरीनाथ सिंहद्वार के साथ ही मंदिर परिसर में रंग रोगन का काम जारी है, धाम की यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इन दिनों यहां बदरीनाथ मंदिर में रंगरोगन का काम चल रहा है. मंदिर में कई नक्काशीदार लकड़ियां लगाई गई हैं.
बदरीनाथ मंदिर में हर साल यात्रा शुरू होने से पहले उन पर रंग रोगन किया जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर रंग रोगन का काम नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार यात्रा से एक माह पहले ही यहां साज सज्जा का काम शुरू हो गया है. आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्घालुओं के लिए खुल जाएंगे,
धाम में तीर्थयात्रा का कार्यक्रम बना रहे श्रद्घालुओं की ओर से बदरीनाथ के होटलों में एडवांस बुकिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि धाम के होटलों में जून माह तक की फुल बुकिंग चल रही है. बदरीनाथ में सरोवर पोर्टिको, स्नो क्रेस्ट, अलकनंदा जैसे बड़े होटलों में एडवांस बुकिंग की मारामारी चल रही है.