मृतका की मां ने लगाया आरोप, दहेज के लिए मेरी बेटी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर–
— रुद्रप्रयाग जनपद में एक विवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि दहेज के लिए मेरी मेरी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया. मामला 13 अप्रैल का है. 14 अप्रैल को मृतका की मां की तहरीर के आधार पर मृतका के पति, पिता, माता, देवर सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया है.
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सेरा (कंडारा) गांव की संजू देवी ने तहरीर में कहा कि उनकी पुत्री बबली पुत्री स्व. रामलाल का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व तल्लानागपुर के बज्यूण खडपतिया गांव निवासी विजयलाल पुत्र गोकुल लाल के साथ हुआ था. 13 अप्रैल दोपहर को बेटी के देवर सचिन लाल का फोन आया कि उनकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है.
मृतका की मां ने तहरीर में कहा कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. हाल ही में भी उससे लाखों की धनराशि की मांग की गई थी. लगातार प्रताड़ना के बाद उनकी बेटी ने आत्महत्या कर दी. तहरीर के आधार पर सभी नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.