चमोलीः कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत– 

by | Aug 2, 2022 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे अल्टो कार में, अचानक अनियंत्रित हुई कार–

नंदानगर। नंदप्रयाग-नंदानगर मोटर मार्ग पर सैतोली गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी। तहसील और पुलिस टीम कार चालक को गंभीर घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तहसील अधिकारियों ने बताया कि सैकोट गांव के 60 साल के यशवंत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह कार से अपनी बेटी से मिलने के लिए नंदानगर जा रहे थे। नंदानगर विकास खंड से दो किलोमीटर पहले सैतोली गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यशवंत को गंभीर घायल अवस्था में सीएचसी नंदानगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से सैकोट गांव में मातम पसरा है। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।

error: Content is protected !!