आरोग्यधाम में किया एकांतवास, आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ लिया, गंगा किनारे लगाया ध्यान–
ऋषिकेशः योग, ध्यान कर नई ऊर्जा अर्जित करने पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ऋषिकेश के तपोवन में चार दिनों तक रहीं, और एकांतवास किया। हरनाज कौर ने गंगा किनारे योग और ध्यान किया तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ भी लिया। बृहस्पतिवार को वह लौट गई।
पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू चार दिनों तक अपने गुरु और प्रेरक डा. अमृत राज के सानिध्य में तपोवन में रहीं। हरनाज के साथ मां और महिला रोग विशेषज्ञ रविंदर कौर संधू भी थी। बताया जा रहा है कि हरनाज कौर संधू जल्द ही हॉलीवुड और बॉलीवुड में नई पारी की शुरूआत कर सकती हैं।
वर्ष 2019 में डा. अमृत राज ने मुंबई में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में हरनाज को योग, खानपान और दिनचर्या संबंधी टिप्स दिए थे। लेकिन हरनाज सफल नहीं हो पाई। इसके बाद 2021 में हरनाज ने मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीता। इस दौरान वह डा. अमृत राज से ऑनलाइन सेशन ले रहीं थी। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान भी वह हरनाज को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे थे। हरनाज तपोवन में बेहद खुश नजर आई।