ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र का निरीक्षण कराकर मुआवजा दिलाने की उठाई मांग–
चमोलीः निजमुला घाटी में बृहस्पतिवार को जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र का निरीक्षण करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
पाणा-ईराणी के क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय नेगी ने एसडीएम चमोली को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बृहस्पतिवार को विकासखंड दशोली के ग्राम पंचायत पाणा, भनाली, बौणा, झींझी और ईराणी में शाम चार से पांच बजे के बीच भारी ओलावृष्टि हुई है। जिससे इन गांवों में गेहूं, जौ, चौलाई, सरसों, मटर, धनिया, मिर्च, आलू आदि को भारी नुकसान हुआ है।
उनका कहना है कि क्षेत्र के ग्रामीणों की मुख्य आजीविका खेती ही है। लेकिन ओलावृष्टि से लोगों की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। ओलावृष्टि ने काश्तकारों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि क्षेत्र के गांवों में फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करवाकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए।
वहीं, पोखरी के मोहनखाल में बृहस्पतिवार को चार से पांच बजे तक ओलावृष्टि हुई, जिससे गेहूं, जौ, आलू, लहसून, प्याज आदि की फसलें बर्बाद हो गई हैं। थाला गांव के देवी प्रसाद थपलियाल सहित अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम पोखरी को भेजे ज्ञापन में बर्बाद हुई फसलों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।