11 जवान हुए घायल, ठंड से सड़क पर जमा था पाला, जिससे चालक ने वाहन पर खोया नियंत्रण-- नई दिल्ली, 23 जनवरी 2026: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का एक कैस्पिर वाहन लगभग 200 फीट की गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 4 आरआर के दस जवान शहीद हाे गए, जबकि 11 अन्य घायल हुए...









