कहा बचाने का किया पूरा प्रयास, लेकिन नहीं बचा पाए, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को गदेरे से बाहर निकाला–
कर्णप्रयाग: क्षेत्र के ग्राम कनखुल तल्ला के दो युवक अभिषेक पुत्र योगेंद्र सिंह और प्रियांशु सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह ने लंगासू पुलिस चौकी को सूचना दी कि वे लंगासू बाजार के समीप बहने वाली नदी में नहाने गए थे, हम लोग नहा रहे थे तभी मेरा दोस्त सुमित पुत्र लखपत कंडवाल ग्राम कनखुल, नदी में ढूबने लगा, हमारे द्वारा इसे बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं निकल पाया। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में ढूबे युवक के शव को बाहर निकाला।