गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में दिन भर लगी रही लाइन, बिरही शिव मंदिर में लगी एक किलोमीटर लंबी लाइन, मंगरोली गांव के मंगलेश्वर शिव मंदिर में भक्तों ने किया भंडारे का आयोजन–
गोपेश्वर/पीपलकोटी: सावन के पहले सोमवार पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जनपद के शिवालयों में भक्तों का दिनभर हुजूम उमड़ा रहा। भक्तों ने शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में सुबह पांच बजे से शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह दस बजे तक यहां इतनी लंबी लाइन लग गई कि जलाभिषेक के लिए भक्तों का नंबर आधा घंटे बाद आ रहा था। अपराह्न तक भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों की भीड़ इतनी थी कि पूरा मंदिर मार्ग खचाखच भरा हुआ था। वहीं बदरीनाथ धाम में स्थित केदारेश्वर मंदिर में भक्त दर्शनों को पहुंचे और जलाभिषेक किया। पोखरी क्षेत्र में रैसू, बामनाथ, बासुकेदार, सलना, पुष्केश्वर सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक किया गया।

नंदानगर, चमोली, पीपलकोटी के साथ ही अन्य क्षेत्रों के शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। बिरही के प्राचीनशिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन कर अपने परिवार की कुशलता की मनौतियां मांगी। इधर, मंगरोली गांव के मंगलेश्वरशिव मंदिर में पूर्व ग्राम प्रधान तेजवीर कंडेरी व अन्य भवनों ने भंडारे का आयोजन किया। सुबह से ही मंगलेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़उमड़ी रही।