जय मां नंदा: चमोली में मां नंदा राजराजेश्वरी की लोकजात यात्रा की तैयारियां हुई शुरू–

by | Aug 5, 2024 | आस्था, चमोली | 0 comments

मां नंदा के यात्रा पड़ावों का रुट चार्ट हुआ जारी, वि​भिन्न यात्रा पड़ावों पर होंगे धार्मिक कार्यक्रम, मंगरोली गांव होगा पहला पड़ाव–

गोपेश्वर: मां नंदा देवी राजराजेश्वरीलोकजात यात्रा कार्यक्रम घोषित हो गया है। 23 अगस्त को मां नंदा राजराजेश्वरी की डोली कुरुड़ मंदिर से प्रस्थान कर 10 सितंबर को नंदा सप्तमी के दिन पंचगंगा से होते हुए उच्च हिमालय क्षेत्र नैरुली थान पहुंचेगी। यहां मां नंदा की विभिन्न पूजाएं संपन्न होंगी।

मां नंदा के पुजारी अशोक गौड़ ने बताया कि 23 अगस्त को मां नंदा राजराजेश्वर की डोली सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए मंगरोली गांव पहुंचेगी। 24 को मंगरोली से नंदप्रयाग, 25 को नंदप्रयाग से मैठाणा, 26 को मैठाणा और चमोली होते हुए क्षेत्रपाल, 27 को क्षेत्रपाल से बिरही, 28 को बिरही से बटुला, 29 को बटुला से मायापुर सिरोली होते हुए दिगोली, 30 को दिगोली से ल्वांहक्वोठा होते हुए गडोरा, 31 को गडोरा से मल्ला अगथला,

01 सितंबर को मल्ला अगथला से पीपलकोटी होते हुए नोरख, 2 सितंबर को नौरख से तल्ला अगथला, 3 को तल्ला अगथला से नंदा देवी मंदिर, 4 को नंदा देवी मंदिर से कम्यार, 5 को कम्यार से तल्ला ​किरुली, 6 को तल्ला किरुली से कोटा मंदिर, 7 को कोटा मंदिर से गौणा, 8 को गौणा से गौणा डांडा, 9 को गौणाडांडा से पंचगंगा और 10 को पंगगंगा से नैरुली थान में मां नंदा सप्तमी की जात व पितृ तर्पणकररामणी होते हुए डोली सिद्धपीठ कुरुड़ आएगी। यात्रा के दौरान वि​​भिन्नपड़ावों में मां नंदा की विशेष पूजाएं संपन्न होंगी।

error: Content is protected !!