शिव भक्तों ने शिवालयों में अर्पित की वेलपत्री, जलाभिषेक किया, गोपेश्वर में निकली शिव-पार्वती की शोभायात्रा–
गोपेश्वर: सावन माह के अंतिम सोमवार को चमोली जनपद के विभिन्नशिवालयों में दिनभर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का तांता उमड़ा रहा। भक्तों ने मंदिरों में कीर्तन भजन भी किए। गोपेश्वर के शिवभक्तों ने नगर में शिव-पार्वती की शोभायात्रा निकाली और अलकनंदा से जल लाकर शिवालयों में अर्पित किया।
कुजौं-मेकोट में स्थित गणजेश्वर मंदिर, बटलेश्वर, सकलेश्वर, पोखरी के बामनाथ, नागनाथ, बसुकेदार मंदिर में दिनभर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। भक्तों ने मंदिरों में कीर्तन-भजन का आयोजन भी किया। नंदानगर, पीपलकोटी, जोशीमठ, नंदप्रयाग के शिवालयों में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया। शिवालयों में भंडारे का आयोजन भी किया गया।