चमोली: सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब–

by | Aug 12, 2024 | आस्था, चमोली | 0 comments

​शिव भक्तों ने ​शिवालयों में अर्पित की वेलपत्री, जला​भिषेक किया, गोपेश्वर में निकली ​शिव-पार्वती की शोभायात्रा–

गोपेश्वर: सावन माह के अंतिम सोमवार को चमोली जनपद के वि​भिन्न​शिवालयों में दिनभर ​जला​भिषेक के लिए ​शिवभक्तों का तांता उमड़ा रहा। भक्तों ने मंदिरों में कीर्तन भजन भी किए। गोपेश्वर के शिवभक्तों ने नगर में शिव-पार्वती की शोभायात्रा निकाली और अलकनंदा से जल लाकर शिवालयों में अर्पित किया।

कुजौं-मेकोट में स्थित गणजेश्वर मंदिर, बटलेश्वर, सकलेश्वर, पोखरी के बामनाथ, नागनाथ, बसुकेदार मंदिर में दिनभर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। भक्तों ने मंदिरों में कीर्तन-भजन का आयोजन भी किया। नंदानगर, पीपलकोटी, जोशीमठ, नंदप्रयाग के शिवालयों में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया। ​शिवालयों में भंडारे का आयोजन भी किया गया।

error: Content is protected !!