एसडीएम पहुंचे डुमक, फिर भी नहीं बनीं बात, ग्रामीण सड़क निर्माण पर अडिग–

by | Aug 13, 2024 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

ग्रामीणों ने कहा, बहुत मिले आश्वासन, अब धरातल पर काम शुरू होने तक जारी रहेगा आंदोलन-5

जोशीमठ (चमोली):सड़क निर्माण की मांग को लेकर अप्रैल माह से आंदोलन कर रहे डुमक गांव के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों के साथ वार्ता करने के लिए जोशीमठ के एसडीएम चंद्रशेखर व​शिष्ठ पीएमजीएसवाई के अ​धिकारियों के साथ डुमक गांव में पहुंचे। उन्होंने करीब दो घंटे तक ग्रामीणों के साथ वार्ता की।

जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया और आंदोलन स्थगित करने की अपील की, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें। ग्रामीणों ने कहा कि अब सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

डुमक गांव जाते एसडीएम चंद्रशेखर व​शिष्ठ व पीएमजीएसवाई के ईई पीआर चमोली-

सैंजी लग्गा मैकोटडुमककलगोठसड़क की मांग को लेकर डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से पंचायत घर में धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों ने सोमवार से क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है। सोमवार को एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ व पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली डुमक गांव के लिए निकले। लेकिन कलगोठ गांव तक सड़क जगह-जगह अवरुद्ध होने और पैदल अधिक होने के चलते वे रात को कलगोठ गांव तक ही पहुंच पाए और मंगलवार सुबह डुमक गांव पहुंचे। एसडीएम की ग्रामीणों के साथ करीब दो घंटे तक वार्ता हुई। लेकिन वार्ता में सड़क को लेकर कोई ठोस हल नहीं निकल पाया।

इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, प्रेम सिंह सनवाल, अंकित सिंह, विक्रम सिंह, बटन सिंह, बच्ची देवी, बसंती देवी, रुकमणी देवी, सतेश्वरी देवी, गोदांबरी देवी, विमला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पूर्व ग्रामीणों ने गांव में रैली का आयोजन भी किया था।

error: Content is protected !!